जिले के गांव चिमनपुरा में 10 मार्च की दोपहर में दूधवाखारा थाना के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पथराव, एसएचओ से मारपीट व गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़वा लिया।
हमले में थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों के मामूली चोटें आईं। चौतरफा घिरने पर पुलिस ने हवाई फायर कर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया। दूसरी तरफ चिमनपुरा के ग्रामीणों ने विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया से मिलकर थानाधिकारी पर महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई की तरफ से थाने में 23 नामजद व 20-30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
एसएचओ की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 10 मार्च को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दूधवाखारा पुलिसथाना का हिस्ट्रीशीटर मुकेश जाट निवासी दूधवाखारा तीन-चार साथियों के साथ चिमनपुरा की तरफ अपनी गाड़ी से गया है। वे दोपहर 1.20 बजे पुलिस दल के चिमनपुरा पहुंचे, तो मुकेश साथियों के साथ जयवीर जाट के घर पर शराब पीता मिला। पूछताछ के लिए बाहर बुलाया गया, तो घर के बाखळ (चौक) में मुकेश के साथी सुमित सोनी, महीपाल जाट निवासी दूधवा, जयवीर की पत्नी और तीन-चार अन्य महिलाओं ने थानाधिकारी को घेर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। एक जने ने सिर पर लाठी से चोट पहुंचाई और मुकेश को छुड़ाकर घर के अंदर ले गए। मकान की तलाशी ली गई, परंतु मुकेश जाट जयवीर के मकान के पीछे के रास्ते से भाग गया।